
न्यूज स्टॉपेज डेस्क
झारखंड के रांची जिले में खनन टास्क फोर्स और स्थानीय थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से भंडारित बालू जब्त किया गया है। प्रशासन द्वारा जब्त किए गए कुल 36000 घनफीट बालू की आम नीलामी 14 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। यह नीलामी अपर समाहर्ता (नक्सल) रांची की अध्यक्षता में समाहरणालय, ब्लॉक ‘ए’, कक्ष संख्या 207 में दोपहर 4.30 बजे संपन्न होगी।

यहां जब्त किया गया है अवैध रूप से भंडारित बालू
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगड़ी-लोधमा रोड के पास तीन अलग-अलग स्थानों से अवैध रूप से भंडारित 6,000, 6,000 और 6,000 घनफीट बालू (कुल 18,000 घनफीट) जब्त किया गया। इसी प्रकार, खान निरीक्षक द्वारा की गई जांच में पुन्दाग ओपी थाना क्षेत्र के मौजा-पुन्दाग में मौर्या एलाईट के पीछे 3,000 घनफीट और बेड़ो थाना अंतर्गत डुमरदोन बस्ती, घाघरा पंचायत में 15,000 घनफीट बालू अवैध रूप से भंडारित पाया गया। इन दोनों स्थानों से कुल 18,000 घनफीट बालू भी जब्त किया गया है।

जहां है, जैसा है, की स्थिति में होगी नीलामी
यह कार्रवाई झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली, 2004 तथा इसके संशोधित संस्करण 2017 और 2019 के नियम 54 के तहत की गई है। नियमों के अनुसार, जब्त बालू को ‘जहां है, जैसा है’ की स्थिति में रखा जाएगा और उसी स्वरूप में नीलामी की जाएगी। इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि प्रशासन खनिजों के अवैध भंडारण और व्यापार के विरुद्ध सख्त रुख अपना रहा है। आम लोगों को भी जागरूक रहने और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना प्रशासन को देने की अपील की गई है।
10 मई तक आवेदन करने की अंतिम तिथि
प्रशासन ने इच्छुक बोलीदाताओं से अपील की है कि वे 10 मई 2025 की शाम 5.00 बजे तक आवेदन तथा सभी आवश्यक दस्तावेज कार्यालय में जमा कर दें। भंडारण विवरणी, नीलामी प्रक्रिया की शर्तें, आवेदन प्रपत्र तथा अन्य आवश्यक जानकारियाँ समाहरणालय के सूचना पट्ट या संबंधित वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती हैं।
READ MORE: झारखंड में बालू की शुरू होगी होम डिलीवरी, बनाया जायेगा सैंड टैक्सी पोर्टल
READ MORE: बालू तस्करों का चारागाह बना छापर बालू घाट, मिलीभगत से चल रहा है सारा खेल!