
न्यूज स्टॉपेज डेस्क
पाकिस्तान की ओर से हुए ताजा हमले के बीच देश में तनाव का माहौल है। इसका सीधा असर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर भी पड़ा है। धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में चल रहे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले को बीच में ही रोक दिया गया। सुरक्षा एजेंसियों से मिले अलर्ट के बाद स्टेडियम की सभी फ्लडलाइट्स बंद कर दी गईं और दर्शकों को तत्काल बाहर निकालने का आदेश दिया गया।

पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे
जैसे ही दर्शकों को बाहर निकाला गया, उन्होंने गुस्से में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। यह दृश्य मैदान के बाहर काफी तनावपूर्ण बन गया और पुलिस को स्थिति संभालने में समय लगा।

122 रन पंजाब ने बनाए थे
मैच रोके जाने तक पंजाब किंग्स ने 10.1 ओवर में एक विकेट पर 122 रन बना लिए थे। प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद थे। वहीं, ओपनर प्रियांश आर्या ने 70 रनों की तेज़ पारी खेली और टी नटराजन की गेंद पर माधव तिवारी को कैच थमाया।

सुरक्षा को दिया गया महत्व
BCCI और स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को गंभीर मानते हुए मैच को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है। खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया।
READ MORE: कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कैसे 7 मिनट में पाकिस्तान के 9 आतंकी अड्डे किए ध्वस्त