
न्यूज स्टॉपेज डेस्क
डोरंडा, रांची की कुतुब टीम ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके रामगढ़ जिले के नेमरा स्थित पैतृक आवास पर मुलाकात की। टीम के सदस्यों सुहैल अख्तर, मो. फारूक, हाजी जाकिर, कफिल गद्दी, शोएब भाई, राजू गद्दी, जावेद गद्दी, हाजी गुलाम ख्वाजा, पप्पू राई और शकिल अंसारी ने मुख्यमंत्री को स्मृति-चिह्न के रूप में एक खास तस्वीर भेंट की। यह तस्वीर शिबू सोरेन द्वारा रांची के डोरंडा स्थित मजार में की गई चादरपोशी के पल को दर्शाती है।
गुरुजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
स्मृति-शेष पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राज्यभर से बड़ी संख्या में लोग नेमरा गांव पहुंचे। दूर-दराज से आए लोगों ने गुरूजी के संघर्ष, त्याग और जनसेवा को याद करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

संघर्ष और सिद्धांतों का प्रतीक
मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि गुरुजी का जीवन संघर्ष, त्याग और जनसेवा का अनमोल मिसाल है। कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया और जनता की सेवा में समर्पित रहे। उनके योगदान और जीवन मूल्यों को आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी।
READ ALSO : समाजसेवी रमजान कुरैशी को नम आंखों से किया गया सुपुर्द-ए-खाक
