धुर्वा में बन रहे 8 तल्ला लाइट हाउस का एक हिस्सा भरभराकर गिरा

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क

झारखंड की राजधानी रांची में गरीबों के लिए आधुनिक तकनीक से बन रहे लाइट हाउस भवन का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। 8 तल्ला के भवन का एक हिस्सा भरभराकर गिरने की खबर खूब वायरल हो रही है। बताते चलें कि धुर्वा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर में गरीबों के लिए आवासीय कॉलोनी का निर्माण हो रहा है। आधुनिक तकनीक से बनने वाले इस भवन का नाम ‘लाइट हाउस’ रखा गया। इसी लाइट हाउस के एक भवन का हिस्सा टूटकर गिर गया। सोमवार को अचानक बिल्डिंग के हिस्से के गिरने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार टूटे हुए हिस्से को हरे कपड़े से ढंक दिया गया। इसके अलावा निर्माणाधीन कॉलोनी में किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है. हाइड्रा से मलबा हटाने का काम चल रहा है।

नोट: इस मामले में विस्तृत जानकारी मिलने के बाद पाठकों तक पहुंचाई जाएगी

Share This Article
Exit mobile version