आजसू को लग रहा झटका पे झटका, आदिल अजीम ने भी छोड़ी पार्टी

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
वक्फ संशोधन बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हो गया। इस बिल के पास होने के बाद जहां बिहार के जदयू पार्टी से मुस्लिम नेताओं के इस्तीफा का सिलसिला जारी है। वहीं, झारखंड में आजसू पार्टी में भी इस्तीफा शुरू हो गया है। वक्फ संशोधन बिल का लोकसभा में समर्थन करने से नाराज चान्हो के जिला परिषद सदस्य सह आजसू नेता आदिल अज़ीम ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एक लेटर जारी कर कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी सभा के मंच से एक विशेष समुदाय को टार्गेट करने से लेकर वक्फ बिल संशोधन अधिनियम 2024 के तालुक से आजसू पार्टी का जो स्टैंड रहा उससे मैं काफी मर्माहत हूं। वक्फ बिल हम भारतीय मुसलमानों के विरुद्ध है। मैं किसी भी सुरत-ए-हाल में इसे समर्थन देनेवाले पार्टी के साथ नहीं रह सकता। यह बिल संविधान के कई मौलिक अधिकारों का हनन करता है। मेरा ज़मीर अब गवारा नहीं कर रहा है, इसलिए मै पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देता हूं।

Share This Article
Exit mobile version