अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान को मिला ‘ए प्लस प्लस’ ग्रेड

1 Min Read

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (एनएएसी) के मूल्यांकन में संस्थान ने ‘ए प्लस प्लस’ ग्रेड हासिल किया है।

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने कहा कि संस्थान की यह ऐतिहासिक उपलब्धि है। निदेशक प्रोफेसर डॉ. तनुजा नेसारी ने कहा कि यह पांच वर्षों की मेहनत व पूरे संस्थान के सामूहिक प्रयास का नतीजा है। एनएसी मूल्यांकन में संस्थान को ‘ए प्लस प्लस’ श्रेणी प्राप्त होना निश्चय ही गर्व की बात है, क्योंकि एनएसी देश में उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षण कार्य के साथ-साथ समग्र व्यवस्थाओं का आकलन करता है। उन्होंने इस अवसर पर सरकार से मिलने वाले अपेक्षित सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, राज्यमंत्री डॉ. मुंजपरा महेंद्रभाई कालूभाई, आयुष सचिव राजेश कोटेचा एवं अन्य अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
2017 में प्रधानमंत्री ने इस संस्थान का उद्घाटन किया था। यहां पिछले पांच साल में 15 लाख से अधिक मरीज़ों का सफलतापूर्वक उपचार किया गया है। संस्थान में आयुर्वेद के क्षेत्र में 1500 से ज्यादा प्रकाशन किया गया। इसके अलावा पीजी और पीएचडी में 345 छात्र हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Exit mobile version