कैश कांड के तीनो आरोपित कांग्रेस विधायक हुए निलंबन मुक्त

1 Min Read

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

रांची। कैश कांड के आरोपित कांग्रेस के तीनों विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाडी और राजेश कच्छप निलंबन मुक्त कर दिए गए हैं। कैश कांड में तीनों विधायकों का पक्ष सुनने के बाद पार्टी ने यह फैसला किया है। विधानसभा परिसर में शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए जानकारी दी ।

31 जुलाई, 2022 को कैश कांड मामले में पार्टी ने तीनों विधायकों को निलंबित कर दिया गया था

पिछले साल कांग्रेस के तीन विधायक डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप पश्चिम बंगाल में काफी मात्रा में नकदी साथ पकड़े गए थे। गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने तीनों विधायकों को निलंबित कर दिया था। स्पीकर के न्यायाधिकरण में भी मामला पहुंचा था। कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने स्पीकर कोर्ट में शिकायत दर्ज की थी। राजेश ठाकुर ने बताया कि तीनों को निलंबन मुक्त करने को लेकर पार्टी की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है।

Share This Article
Exit mobile version