एयर शो को लेकर कल से सभी प्रकार की मांस-मछली की दुकानों पर लगाया गया प्रतिबंध, निषेधाज्ञा जारी

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रांची के नामकुम थानान्तर्गत आर्मी ग्राउंड में भारतीय वायु सेना के एयर शो का आयोजन किया गया है। जिसमें सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम द्वारा हवाई करतब दिखाये जायेंगे। इसको लेकर सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार की ओर से ग्राउंड के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गयी है। इसके तहत 18.04.2025 से 20.04.2025 तक नामकुम थाना अंतर्गत आर्मी ग्राउण्ड के आस-पास के क्षेत्र में सभी प्रकार की मांस और मछली की दुकानों पर प्रतिबंध रहेगा। यह निषेधाज्ञा 18.04.2025 के प्रातः 06ः00 बजे से दिनांक 20.04.2025 के रात्रि 11ः00 बजे तक के लिए लागू रहेगा।

दुर्घटना की आशंका को लेकर लिया गया निर्णय
दरअसल दिनांक 19 एवं 20 अप्रैल 2025 को पूर्वाह्न 09ः45 बजे से 10ः45 बजे तक नामकुम शो के दौरान मांस-मछली की दुकानों के रहने से पक्षियों के जमावड़े के कारण दुर्घटना की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से आर्मी ग्राउंड की 200 मीटर परिधि में मांस-मछली की दुकानों को प्रतिबंधित किया गया है, ताकि पक्षियों का जमावड़ा न हो और किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version