अमित शाह कल चुटिया में करेंगे रोड शो

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ की जीत को लेकर कल रांची आएंगे। रांची के चुटिया में शाम 5 बजे से रोड शो करेंगे। चुटिया के इंदिरा गांधी चौक से सरस्वती शिशु मंदिर तक रोड शो होगा। बताते चले कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संजय सेठ की जीत को लेकर रांची में रोड शो कर चुके हैं।

सुरक्षा व्यवस्था रहेगी कड़ी

राजधानी रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले भी रोड शो हो चुके हैं। मगर यह पहला मौका होगा कि जब देश के गृह मंत्री अमित शाह रोड शो करेंगे। खासकर चुटिया जैसी घनी आबादी वाले क्षेत्र में रोड शो किए जाने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। रांची पुलिस इसको लेकर मुकम्मल तैयारी में जुट गई है।

Share This Article
Exit mobile version