जेटेट पास उम्मीदवारों को कोचिंग क्लास कराएगा अंजुमन इस्लामिया

1 Min Read

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

रांची। रांची 12 अगस्त- झारखण्ड सरकार के द्वारा 26,000 (छब्बीस हजार ) शिक्षकों की बहाली करने का निर्णय लिया है। सरकार के निर्णय को ध्यान में रखते हुए विशेषज्ञ शिक्षकों की सहायता से अंजुमन इस्लामिया, रांची ने जेटेट पास उम्मीदवारों के लिए कोचिंग क्लासेस कराने का निर्णय लिया है। जिसमें भाषा उर्दू, हिन्दी, नागपुरी, अंग्रेजी के साथ-साथ विज्ञान एवं गणित, समाजिक विज्ञान, सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र एवं कामर्स की तैयारी कराई जाएगी।

समाज के आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को ध्यान में रखते हुए काफी कम शुल्क में कोर्स पूरी कराने का भी निर्णय अंजुमन इस्लामिया, रांची ने लिया है। अतः शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे उम्मीदवार यथाशीघ्र अंजुमन इस्लामिया, रांची के स्टडी सेंटर, अंजुमन मुसाफिर खाना मेन रोड, रांची स्थित कार्यालय से सम्पर्क कर अपना सीट बुक करा ले। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के नम्बर 7070393065 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Exit mobile version