IT, NEET एवं CLAT के लिए सुपर 40 के तहत अंजुमन इस्लामिया सर्च करेगी टैलेंट

­न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
अंजुमन इस्लामियारांची की ओर से IT, NEET एवं CLAT हेतु 40-40 अभ्यर्थियों के लिए “सुपर 40” के तहत कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है। इसके तहत Talent Search कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।अंजुमन इस्लामिया, रांची के सदर मोखतार अहमद ने इस संबंध में बताया कि मौलाना आजाद स्टडी सेंटर अंजुमन प्लाज़ा रहमानीया मुसाफिर खाना, मेन रोड रांची में IT, NEET एवं CLAT हेतु 40-40 अभ्यर्थियों के लिए “सुपर 40” के अन्तर्गत कोचिंग की व्यवस्था उपलब्ध है। इस हेतु Talent Search कार्यक्रम के तहत फार्म जारी किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थियों एवं अभिभावकों से उन्होंने अनुरोध किया है कि अंजुमन इस्लामिया, रांची के स्टडी सेन्टर से फार्म प्राप्त कर इसे जल्द से जल्द जमा करें।

अंजुमन गणित ओलंपियाड 2023 का आयोजन 22 दिसंबर को
नेशनल मैथमेटिक्स डे के अवसर पर 22 दिसंबर को अंजुमन मैथ्स ओलिंपियाड-2023 का आयोजन होने जा रहा है। इस संबंध में मोख्तार अहमद ने बताया कि Class 5 से 9 तक के बच्चे इसमें भाग ले सकते हैं। इसके लिए भी एक फार्म जारी किया गया है। जिसकी फार्म भरने की आखिरी तारीख 16 दिसम्बर 2023 है। इच्छुक छात्र/छात्राओं से अनुरोध है कि इस अवसर का लाभ उठाएं।

Share This Article
Exit mobile version