मरांडी पर एक और मामला दर्ज

2 Min Read

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क

रामगढ़। दिशोम गुरु शिबू सोरेन, सीएम हेमंत सोरेन और सोरेन परिवार के अन्य लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर रामगढ़ झामुमो जिलाध्यक्ष बिनोद किस्कू ने बाबूलाल मरांडी के खिलाफ रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बाबूलाल मरांडी पर सोशल मीडिया पर आदिवासी समाज, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिशोम गुरु शिबू सोरेन को बदनाम करने का आरोप लगा है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। आवेदन में किस्कू ने कहा है कि झारखंड निर्माण में हमारे समाज के कई नेताओं ने बलिदान दिया है। ख़ासकर शिबू सोरेन एवं उनके परिवार द्वारा कठिन संघर्ष एवं त्याग के बाद झारखंड राज्य का निर्माण हुआ। शिबू सोरेन को दिशोम गुरु के उपाधि से सम्मानित किया गया। किसी भी नागरिक को घृणित और अपमानजनक शब्दों से संबोधित करे, किसी को कोई अधिकार नहीं है।

उचित कार्रवाई करने की मांग

आवेदन में विनोद किस्कू ने कहा है कि 16 अगस्त 2023 सोशल मीडिया पर बाबूलाल मरांडी का बयान आया। जिसमें बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री सह हमारे समाज के सदस्य हेमंत सोरेन के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग एवं टिप्पणी की गई। विनोद किस्कू ने कहा है कि सोशल मीडिया पर इस तरह के बयान आने पर लोगों द्वारा यह कहकर मजाक उड़ाया जा रहा है कि नेता का पूरा परिवार ही लुटेरा है। इससे मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने रामगढ़ पुलिस से मामला दर्ज का उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मिले लिखित शिकायत के बाद बाबूलाल मरांडी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने रामगढ़ थाना कांड संख्या 196/2023 धारा 153(A)/500/504/505 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।रांची के कांके में बीते गुरुवार को भी बाबूलाल मरांडी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Exit mobile version