रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे देश में आधे दिन की छुट्टी को मिली मंजूरी

3 Min Read

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को लोगों के मांगों को देखते हुए आधे दिन की छुट्टी का आदेश जारी किया है. केंद्र सरकार ने कहा है कि कर्मचारियों की भावना और उनके अनुरोध के कारण इस छुट्टी का ऐलान किया गया है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन , यानी 22 जनवरी के दिन इस पावन अवसर पर पूरे भारत में सभी सरकारी केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों में दोपहर 2:30 तक आधे दिन की छुट्टी रहेगी, ताकि लोग प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण आराम से देख सके. आज पूरे भारत में उत्सव का माहौल है, मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोर-जोर से हो रही है. पीएम मोदी ने भी अपने सभी मंत्रियों से दिवाली जैसा उत्सव मनाने के लिए कहा है। पीएम मोदी ने अपने सभी मंत्रियों और सांसदों से यह कहा है कि वह अपने अपने घरों में ही 22 जनवरी को दीप प्रज्वलित करें गरीबों को खाना खिलाएं और अपने-अपने संसदीय क्षेत्र से 22 जनवरी के बाद अयोध्या में जाने के लिए लोगों को सहायता प्रदान करें। नवनिर्मित अयोध्या में राम मंदिर का नेत्रपट पीएम मोदी खोलेंगे।

नेपाल के वीरगंज में मांस मदिरा प्रतिबंधित

नेपाल के वीरगंज महानगरपालिका के द्वारा अयोध्या धाम में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को एक दिन के लिए महानगर क्षेत्र के अंतर्गत जानवरों के वध, शराब, मछली की बिक्री पर रोक लगायी है। राम के स्वागत की तैयारी सभी जगह लोग अपने अपने स्तर से जोर शोर से कर रहे है।

राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

रांची। 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में प्राप्त प्रतिष्ठा समारोह को लेकर झारखंड में भी कई इंतजाम किए गए हैं। वहीं राज्य में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने राज्य के विभिन्न जिलों में 3500 अतिरिक्त बलों की तैनात की है, और पुलिस मुख्यालय ने जिलों को विशेष सतर्कता बढ़ाने का निर्देश भी जारी किया है। आदेश के अनुसार 22 जनवरी को यूपी के अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सभी एसपी और एसएसपी से कहा गया है कि तैनात अतिरिक्त बलों को पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी सभी दंगा रोधी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराते हुए ड्यूटी के लिए प्रतिनिधि नियुक्त करें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना के होने की संभावना को नकारा जा सके. यह नियुक्ति गुरुवार से लेकर 23 जनवरी तक के लिए की गई है.

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Exit mobile version