गैंगस्टर प्रिंस खान के दो गुर्गों को एटीएस ने दबोचा

3 Min Read

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

रंगदारी का पैसा जमीन कारोबार में निवेश करता था दानिश और किशन

धनबाद । वासेपुर निवासी डिंपी ने पूछताछ में पुलिस के सामने कई खुलासे किये हैं। उसने बताया कि वह प्रिंस खान के लिए काम करता है। रंगदारी के पैसे जमीन कारोबार में निवेश करता है। उससे होने वाली कमाई से हथियार खरीदता था। डिंपी पर बैंक मोड़ थाना में नन्हें खान हत्याकांड समेत तीन मामले दर्ज हैं।

एटीएस की लगातार कार्रवाई से पांच अपराधी पुलिस के हाथ लगे

एटीएस की धनबाद में इंट्री होते ही प्रिंस खान के गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गयी है। अभी हाल के दिनों में एटीएस की लगातार कार्रवाई से पांच अपराधी पुलिस के हाथ लगे। इन्हें जेल भेज दिया गया है। इसी क्रम में एटीएस और धनबाद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में डिंपी उर्फ दानिश मल्लिक व तनवीर तस्लीम उर्फ किशन खान को गिरफ्तार किया गया। बैंक मोड़ पुलिस ने डिंपी को जेल भेज दिया। वहीं किशन खान से पूछताछ जारी है।

रंगदारी का पैसा वसूलता था किशन खान, प्रिन्स के लिये करता था काम

एटीएस ने बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह से गौ तस्कर तनवीर तस्लीम उर्फ किशन खान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान बताया कि वह प्रिंस खान के लिए काम करता था। वह रंगदारी का पैसा वसूल कर लाता था और अपने बॉस तक पहुंचाता था। साथ ही प्रिंस खान का फरार भाई गोपी खान का वह बिजनेस पार्टनर भी था और धनबाद का सबसे बड़ा पशु तस्कर भी है। वहीं इसके खिलाफ बैंक मोड़ थाना में दो कांड, भूली ओपी में एक कांड व हजारीबाग के गोरहर थाना में एक कांड अंकित है।

पकड़े गये अपराधी

एटीएस ने बुधवार को अमन सिंह का शूटर अंगरपथरा में रहने वाले बचन सिंह को गिरफ्तार किया था। साथ ही एटीएस की टीम ने गोविंदपुर स्थित बिहारी लाल चौधरी के दुकान में फायरिंग के मामले में पलामू से प्रिंस खान के शूटर अफजल अंसारी को गिरफ्तार किया था। उसे भी गोविंदपुर पुलिस ने जेल भेज दिया है। जबकि इसके अलावा दो अपराधियों को एटीएस ने गिरफ्तार किया है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Exit mobile version