बाबूलाल मरांडी पहुंचे पथरगामा, हुआ भव्य स्वागत

2 Min Read

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी संकल्प यात्रा के तीसरे दिन पथरगामा पहुंचे। गोड्डा विधानसभा क्षेत्र की संकल्प सभा को संबोधित करते हुए मरांडी ने फिर एकबार झारखंड सरकार पर बड़ा हमला बोला।

शिव सोरेन कौन हैं : मरांडी

मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री को मोरहाबादी मैदान में सभा आयोजित कर बताना चाहिए कि जालसाजी करके, नाम बदलकर गरीब आदिवासी की जमीन हड़पने वाले ये शिव सोरेन कौन हैं, हेमंत कुमार सोरेन कौन हैं, बसंत कुमार सोरेन कौन हैं, और दुर्गा प्रसाद सोरेन कौन हैं?
उन्होंने कहा अपने आप को आदिवासियों का मसीहा बताने वाले राज्य में सत्तासीन सोरेन परिवार ने राज्य में घूम घूम कर आदिवासियों की जमीन लूटी है। ऐसे में गरीबों आदिवासियों की जमीन कैसे बचेगी जब रखवाला ही लूटने में जुटा है।

ईडी की पूछताछ से क्यों भाग रहे मुख्यमंत्री

उन्होंने कहा कि अब इन्हें दंडित करने का समय आ चुका है। उन्होंने कहा कि ये तो कुछ नमूना है पता नहीं ईडी, सीबीआई जांच में और कितना उजागर होगा। कहा कि यदि मुख्यमंत्री बेदाग हैं तो ईडी की पूछताछ से क्यों भाग रहे उन्हे तो डटकर मुकाबला करना चाहिए। उन्होंने कहा जिसदिन सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोग पैसा लेना बंद कर देंगे किसी पदाधिकारी में हिम्मत नही जो जनता से काम के बदले पैसे मांगे। जनसभा में सांसद निशिकांत दुबे,विधायक अनंत ओझा,अमित मंडल,प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय जिलाध्यक्ष राजीव मेहता सहित हजारों की संख्या में जनता उपस्थित थी।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Exit mobile version