बड़ा फैसला : अब 50 साल वालों को भी मिलेगा वृद्धा पेंशन

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
झारखंड में अब 50 साल के लोगों को भी वृद्धा पेंशन मिलेगा। दरअसल हेमंत सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन को लेकर शुक्रवार को बड़ा निर्णय लिया। मोरहाबादी मैदान में आयोजित आपकी योजना,  आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हेमंत सोरेन में मंच से इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा किया आदिवासी और दलित समाज के लोगों के लिए वृद्धा पेंशन के लिए आयु 60 से घटाकर 50 साल कर दी गई। मतलब अब 50 साल की उम्र वाले लोगों को भी वृद्धावस्था पेंशन सरकार देगी। बताते चले कि नियमानुसार 60 साल के लोगों को वृद्धा पेंशन दी जा रही है। मगर अब सरकार की घोषणा के बाद 50 साल के लोगों को भी वृद्धा पेंशन मिलने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है।

राज्य स्तरीय समारोह का हुआ आयोजन
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार के सफल चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मोरहाबादी मैदान रांची में राज्य स्तरीय समारोह का हुआ भव्य आयोजन। मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विकास योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास, लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करने के साथ युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा।

Share This Article
Exit mobile version