भाजपा ने की सुभाष मुंडा हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग , विधानसभा के बाहर दिया धरना

1 Min Read

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

रांची। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन शुक्रवार को सदन के बाहर भाजपा के विधायकों ने सीपीआई नेता सुभाष मुंडा की हत्याकांड के मामले को लेकर धरना दिया। भाजपा विधायकों ने सरकार से मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

बेरमो अनुमंडल को जिला घोषित करने की मांग

साथ ही राज्य की गिरती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की भी मांग की। उधर, आजसू विधायक लंबोदर महतो भी विधानसभा के गेट पर धरने पर बैठ गये। बेरमो अनुमंडल को जिला घोषित करने की मांग वो लगातार कर रहे थे ।

Share This Article
Exit mobile version