Breaking : पाकुड़ से पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी निशात अलम लड़ेंगी चुनाव

Oplus_131072

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

कांग्रेस की ओर से झारखंड विधानसभा को लेकर अपनी दूसरी सूची जारी कर दी गई। पूर्व मंत्री और पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम की जेल जाने के बाद प्रयास लगाया जा रहा था कि उनके बेटे तनवीर आलम को टिकट मिलेगी। लेकिन पार्टी ने फिर चौंकाया। जिस तरह स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा हटिया से अजयनाथ शहदेव का नाम नहीं भेजने के बावजूद उन्हें टिकट दिया। इसी प्रकार आलमगीर आलम की पत्नी का नाम आलाकमान को नहीं भेजे जाने के बावजूद उन्हें टिकट देकर कांग्रेस ने चौंकाया। मतलब पाकुड़ से निशात आलम अब चुनावी दंगल में उतरेंगी। वहीं, कांग्रेस ने बरही विधायक उमाशंकर अकेला का टिकट काट दिया। उनकी जगह अरुण साहू को उम्मीदवार बनाया है। डाल्टेनगंज से केएन त्रिपाठी को टिकट दिया है। जबकि एक बार फिर से कांके से सुरेश कुमार बैठा ही उम्मीदवार बनाए गए हैं। पांकी से लाल सूरज को और विश्रामपुर से सुधीर कुमार चंद्रवंशी को टिकट मिला है।

Share This Article
Exit mobile version