सावधान: वायरल संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं लोग, पांच से सात दिनों तक रह रहा है बुखार

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

राजधानी रांची सहित राज्य भर में इन दिनों काफी संख्या में लोग वायरल की चपेट में आ रहे हैं। इस वायरल संक्रमण की चपेट में सभी उम्र के लोग आ रहे हैं। वायरल की चपेट में आने वाले को पांच से सात दिनों तक बुखार रह रहा है। बुखार भी 102 से लेकर 104 डिग्री तक पहुंच जा रहा है। पांच से सात दिनों में भले ही बुखार छूट जा रहा हो लेकिन इसके बाद करीब तीन सप्ताह तक मरीज परेशान रह रहे हैं। क्योंकि, बुखार के बाद खांसी परेशानी का सबब बन रही है। इस संबंध में रिम्स मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ संजय सिंह का कहना है कि पहले दो-तीन दिनों तक वायरल रहता था, मगर अब पांच से आठ दिनों तक भी बुखार रह रहा है। सबसे अधिक परेशानी खांसी से हो रही है। ऐसे में लोगों को लोगों को गुनगुने पानी का सेवन करने के साथ औसत गर्म पानी से गार्गल करने की सलाह दी जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार गार्गल और गुनगुने पानी के सेवन से खांसी ठीक हो रहा है।

बिना डॉक्टर की सलाह के खुद से एंटीबायोटिक न लें
मरीजों को वायरल में एंटीबायोटिक तब तक नहीं सेवन करना चाहिए जब तक काउंट नॉर्मल रहे। डॉ. संजय सिंह ने कहा कि डब्लूबीसी नॉर्मल रहने पर एंटीबायोटिक का किसी भी हाल में सेवन नहीं करना चाहिए। बताते चलें कि मरीज बुखार रहने पर खुद से पारासिटामोल और साथ में एंटीबायोटिक का सेवन कर रहे हैं। यह सही नहीं है। बैक्टेरियल इंफेक्शन होने पर डॉक्टर की सलाह पर ही एंटीबायोटिक दवा का सेवन करना चाहिए।

कमजोर कर रहा वायरल
वायरल होने के बाद लगभग अधिकतर मरीज पांच से आठवें दिन बुखार से पूरी तरह उबर जा रहे हैं। मगर इसके बाद लंबे समय तक कमजोरी से मरीज परेशान रह रहे हैं। लोग शरीर दर्द और कमजोरी की शिकायत कर रहे हैं। इसपर डॉक्टररों का कहना है कि इससे परेशान होने की बजाय गर्म खाना और सुसुम पानी का सेवन के साथ फल सब्जी का सेवन करने पर ध्यान दें। जल्द राहत मिल जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version