सीडीपीओ ने 351 आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया स्मार्टफोन

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
समेकित बाल विकास परियोजना, सदर रांची के द्वारा जिला समाहरणालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) आराधना के द्वारा रांची सदर के 351 आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। सीडीपीओ आराधना के द्वारा आंगनबाड़ी सेविका मोनिका कुमारी को अपने हाथों से स्मार्टफोन दिया गया। बताते चलें कि पिछले दिनों प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोहन के द्वारा झारखंड के 36000 आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन दिए जाने की योजना का शुभारंभ किया गया था। जहां पर सांकेतिक रूप से कुछ आंगनबाड़ी सेविकाओं को मुख्यमंत्री हेमंत सोहन के द्वारा अपने हाथों से स्मार्टफोन दिया गया। इसके बाद राज्य के सभी बल विकास परियोजना कार्यालय को स्मार्टफोन भेज दिया गया। इसके बाद बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन दिए जाने का काम शुरू हो चुका है। मौके पर सुपरवाइजर संगीता कच्छप, मनीषा ज्योति, रंजना तिवारी, प्रीति रंजन सहित कई आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थी।

Share This Article
Exit mobile version