भारत-पाकिस्तान में सीजफायर लागू,  अब नहीं होंगे जमीनी और हवाई हमले

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से जारी तनाव पर विराम लग गया है। दोनों देशों ने तत्काल प्रभाव से सीजफायर लागू करने का निर्णय लिया है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार शाम 6 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सीजफायर शनिवार शाम 5 बजे से लागू हो चुका है। अब दोनों देश न जमीन से, न आकाश से और न ही समुद्र से एक-दूसरे पर हमला करेंगे।

अमेरिका ने की मध्यस्थता
सीजफायर के लिए अमेरिका ने मध्यस्थता की भूमिका निभाई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार शाम 5.30 बजे ट्वीट कर यह ऐलान किया। उन्होंने कहा, “यूएसए की मध्यस्थता में भारत और पाकिस्तान के बीच रातभर लंबी बातचीत हुई। जिसके बाद दोनों देश पूरी तरह से हमले रोकने पर सहमत हुए हैं। मैं इस समझदारी भरे फैसले के लिए दोनों देशों को बधाई देता हूं।

दोनों देश निष्पक्ष मंच पर विवादों को बातचीत से हल करने पर हुए राजी
ट्रम्प के ट्वीट के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्काे रूबियो और उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी बयान जारी किए। रूबियो ने बताया कि बीते 48 घंटों में उन्होंने और वेंस ने भारत और पाकिस्तान के कई शीर्ष नेताओं और अफसरों से संपर्क किया। इनमें पीएम नरेंद्र मोदी, पीएम शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री एस जयशंकर, पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर और एनएसए अजीत डोभाल शामिल हैं। अमेरिकी नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देश अब एक निष्पक्ष मंच पर अपने विवादों को बातचीत के जरिए हल करने के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने मोदी और शहबाज शरीफ की भी तारीफ की कि उन्होंने बुद्धिमत्ता और संयम दिखाते हुए शांति का रास्ता अपनाया।

पाकिस्तान ने विदेश मंत्री ने युद्धविराम की घोषणा की
इधर पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “पाकिस्तान और भारत ने तुरंत प्रभाव से युद्धविराम पर सहमति जताई है। पाकिस्तान हमेशा से बिना संप्रभुता से समझौता किए क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए प्रयास करता रहा है। इस सीजफायर के बाद उम्मीद की जा रही है कि दोनों देशों के डीजीएमओ 12 मई को दोपहर 12 बजे बातचीत करेंगे, जिसमें आगे की रणनीति और सीमा पर अमन बहाली को लेकर चर्चा होगी।

WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉 Join Now
Telegram Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉 Join Now
Instagram Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉 Join Now
Share This Article
Exit mobile version