सेंट्रल मोहर्रम कमेटी एवं गद्दी नौजवान कमेटी ने की चादरपोशी

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
सेंट्रल मोहर्रम कमेटी एवं गद्दी नौजवान कमेटी के तत्वाधान में बाबा रिसालदार शाह बाबा के मजार पर चादरपोशी की गई। इस मौके पर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष जावेद गद्दी ने चादरपोशी कर सामूहिक दुआ में राज्य और देश मे अमन, शांति, खुशहाली और भाईचारे की दुआ मांगी। मौके पर चीना गद्दी, रोज़न गद्दी, अकिलुरहमान, हैदर गद्दी, बबलू गद्दी, मुन्ना गद्दी के साथ साथ बहुत से गद्दी नौजवान मौजूद थे।

Share This Article
Exit mobile version