चमरा लिंडा को मिली बगावत की सजा, झामुमो ने किया सस्पेंड

DJLÓFF¸F¼¸FFZ d½F²FF¹FIY ¨F¸FSF d»FÔOF

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
लोहरदगा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ रहे चमरा लिंडा को बगावत की सजा मिली। बिशनपुर से झामुमो के टिकट पर चुनाव जीतने वाले चमरा लिंडा ने पार्टी से हटकर नॉमिनेशन फाइल किया। जबकि झामुमो कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन में है। सीट बंटवारे के तहत लोहरदगा लोकसभा कांग्रेस के खाते में गई। यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी सुखदेव भगत चुनावी मैदान में है। वही पार्टी लाइन से अलग जाकर चमरा लिंडा में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लोहरदगा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इसको लेकर झामुमो ने उन पर कार्रवाई की है। झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडे ने चमरा लिंडा को पत्र लिखते हुए निलंबित किए जाने की सूचना दी। उन्होंने कहा कि गठबंधन धर्म का पालन नहीं करते हुए आपने अपना नामांकन किया है ऐसे में केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के आदेश अनुसार आपको पार्टी के सभी पदों और सदस्यता से भी निलंबित किया जाता है।

Share This Article
Exit mobile version