मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिसालदार बाबा मजार पर की चादरपोशी

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा के दरगाह पर हाजिरी दी। चादरपोशी की। इस दौरान राज्य में अमन सुकून और खुशहाली के साथ मुख्यमंत्री की माता और पिता के स्वस्थ होने के लेकर भी दुआ की गई। इससे पूर्व रिसालदार बाबा मजार परिसर स्थित कार्यालय में दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अयूब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, उपाध्यक्ष रिज़वान हुसैन व बेलाल अहमद, कोषाध्यक्ष जैनुल आबेदीन, सदस्य सरफराज गद्दी उर्फ बबलू पंडित, नज्जु अंसारी, सरफ़राज़ कुरैशी, आसिफ नईम आदि ने सीएम का स्वागत किया। सीएम हेमंत सोरेन ने कमेटी से कहा कि वकील ही यानी रविवार को आना चाह रहे थे लेकिन कुछ कारण से नहीं आ पाए। बताते चले कि राज्य के मुखिया यानी मुख्यमंत्री ही रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी के संरक्षक होते है। उर्स के चौथे और पांचवें दिन लगने वाले मेले के दौरान आयोजित होने वाले दो दिवसीय कव्वाली मुकाबला के स्टेज का उद्घाटन मुख्यमंत्री ही करते हैं। मगर रविवार को मुख्यमंत्री के नहीं आने के कारण नगर विकास मंत्री आलमगीर आलम और अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने फीता काटकर कव्वाली मंच का उद्घाटन किया था।

Share This Article
Exit mobile version