मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आदिवासी युवक की आरती उतारी, पांव धोकर मांगी माफी

2 Min Read

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
मध्य प्रदेश के सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला तूल पकड़ा हुआ है। देश भर में इस घटना की निंदा हो रही है। विपक्षी पार्टी भी कार्रवाई को लेकर सरकार पर हमलावर है। इस बीच अमानवीय व्यवहार के शिकार पीड़ित आदिवासी युवक दशमत रावत से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार सुबह यहां अपने आवास पर मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित की आरती उतारी। साथ ही पांव धोए।  शॉल ओढ़ाकर सम्मान देते हुए माफी मांगी। मुख्यमंत्री चौहान ने दशमत रावत से कहा कि ‘मन दुखी है। यहा आपकी पीड़ा बांटने का प्रयास है। आपसे माफी मांगता हूं। बताते चलें कि सीधी पेशाब कांड पीड़ित दशमत सुबह करीब 10.00 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुंचा।

वीडियो वायरल होने पर लिया संज्ञान, दोषी पर लगाया एनएसए
मंगलवार को सोशल मीडिया पर दशमत सिंह के सिर पर कथित भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला के द्वारा नशे की हालत में पेशाब करने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसको लेकर खूब हल्ला-हंगामा मचा है। इस मामले में मुख्यमंत्री चौहान ने संज्ञान लेते हुए कहा था आरोपित के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई होगी। बताते चलें कि पुलिस प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर रीवा के केन्द्रीय जेल भेज चुकी है। वहीं, उसके घर के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर तोड़ा गया है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें :https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

 नोट : अगर आपके पास कोई खबर व जानकारी है तो हमें वाट्सअप नंबर 97081 90012 पर भेजें, हम उस खबर को प्रकाशित करेंगे।

Share This Article
Exit mobile version