खादगढ़ा बस स्टैंड से दुबलिया अंतरराज्जीय बस अड्डा तक चलेंगी सिटी बसे, एक-दो दिन में होगा टेंडर

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रिंग रोड के निकट दुबलिया में लोक जन सहभागिता ( पीपीपी ) मोड पर अंतरराज्जीय बस टर्मिनल ( आईएसबीटी) के  निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई। जुडको द्वारा टेंडर आमंत्रित किया गया है। ये बातें मुख्यमंत्री के सचिव सह नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने कही। वे मंगलवार को सुकरहूटू में बन रहे ट्रांसपोर्ट नगर की प्रगति की निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि  वर्त्तमान के खादगढ़ा बस स्टैंड को पुनर्विकसित किया जाएगा। आईएसबीटी से खादगढ़ा बस स्टैंड को सिटी बस के माध्यम से जोड़ा जाएगा। दोनों बस अड्डों के बीच सिटी बसें चलेंगी। सिटी बसों के परिचालन के लिए एक-दो दिनों में टेंडर निकाला जाएगा।

424 वाहनों के पड़ाव की होगी व्यवस्था, जाम मुक्त होगी रांची
ट्रांसपोर्ट नगर में 424 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था होगी। जिसमें एक्सट्रा लॉर्ज-93 वाहन, लॉर्ज ट्रेलर-190 और स्मॉट ट्रक-141 शामिल हैं। इसके निर्माण को लेकर सचिव विनय चौबे ने कहा कि इससे राजधानी रांची जाममुक्त होगी। साथ ही प्रदूषण पर नियंत्रण लगेगा। पर्यावरण की सुरक्षा होगी। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में जितनी छोटी-बड़ी ट्रकों के पड़ाव की व्यवस्था है उसी के अनुरूप रात्रि विश्राम के डोरमेट्री का भी इंतजाम किया जाये। वर्तमान में 180 शैय्या वाले डोरमेट्री का प्रावधान किया गया है जबकि प्रथम चरण में कुल 424 वाहनों के पड़ाव की व्यवस्था है।  उन्होंने कहा की वर्तमान में जो सिर्फ 16 कामर्शियल ऑफिस का निर्माण किया जा रहा उसकी भी संख्या बढाई जाए।| सचिव ने परामर्शी एजेंसी आईडेक के प्रतिनिधि द्वारा सवालो के समुचित जवाब नहीं दिए जाने के कारण नाराजगी जाहिर की। निर्माण की प्रगति पर संतुष्टि भी दिखाई। वहीं, ट्रांसपोर्ट नगर में बन रहे इको फ्रेंडली गैवियन पर प्रसन्नता  जाहिर की। चौबे ने काम को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जुडको के परियोजना निदेशक ( तकनीकी ) गोपालजी, परियोजना निदेशक ( प्रशासन) अरविन्द कुमार मिश्र , परियोजना प्रबंधक शितान्शु वैभव, उप परियोजना प्रबंधक ऋजु श्रीवास्तव और सहायक परियोजना प्रबंधक देवेश भी उपस्थित थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

 नोट : अगर आपके पास कोई खबर व जानकारी है तो हमें वाट्सअप नंबर 97081 90012 पर भेजें, हम उस खबर को प्रकाशित करेंगे।

Share This Article
Exit mobile version