सेक्रेड हार्ट स्कूल के कक्षा 6 की छात्रा छत से गिरी, आइसीयू में भर्ती

1 Min Read

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

रांची : राजधानी के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुंडू में स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल में कक्षा 6 बी की छात्रा ने छत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। घटना शुक्रवार की दोपहर हुई है, जहां स्कूल की छत से छात्रा ने छलांग लगा दी। आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन के द्वारा छात्रा को धुर्वा स्थित पारस हॉस्पिटल लाया गया। छात्रा को पारस हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

आत्महत्या या गलती से गिरी ?

छात्रा ने आत्महत्या करने की नियत से स्कूल की बिल्डिंग के छत से छलांग लगाई या फिर गलती से वो छत से नीचे गिर गई, ये मामला संदेहास्पद है। छात्रा के छत से छलांग लगाने के पीछे की वजह का खुलासा अबतक नहीं हो पाया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। हटिया डीएसपी ने घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की है। उन्होंने बताया कि अभी देखना होगा कि मामला क्या है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Exit mobile version