सीएम हेमंत को मिला ईडी का सातवां समन, दो दिन में मांग जवाब

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने सीएम हेमंत सोरेन को सातवां समन भेजा है। सीएम को पत्र लिखकर ईडी ने सात दिनों के अंदर बयान दर्ज कराने कहा है। नहीं बयान कहां दर्ज होगी दो दिनों के अंदर जगह बताने के लिए कहा है। ईडी ने कहा है कि ऐसी जगह बताएं जो दोनों के लिए उपयुक्त हो। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईडी ने सीएम को भेजे गए पत्र को सातवां समन करार दिया है। मालूम हो कि ईडी ने सीएम को 14 अगस्त 2023 को पहली बार पूछताछ के लिए अपने कार्यालय बुलाया था। इसके बाद 24 अगस्त को दूसरी बार 9 सितंबर को तीसरी बार 28 सितंबर को चौथी बार 4 अक्टूबर को पांचवीं बार और 12 दिसंबर को छठी बार ईडी सीएम हेमंत सोरेन को समन किया है। फिर ने सीएम को दूसरी बार 24 अगस्त, तीसरी बार नौ सितंबर, चौथा 23 सितंबर, पांचवा चार अक्टूबर और छठी बार 12 दिसंबर को समन भेजकर पूछताछ के लिए रांची जोनल के कार्यालय बुलाया था।

जांच हो रही है प्रभावित
ईडी द्वारा सीएम हेमंत सोरेन को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि बड़गाईं अचंल के राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप के मामले में दर्ज एनफोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट (ईसीआईआर) (संख्या आरएनजेडओ/25/23) की जांच उनके द्वारा की जा रही है। सरकारी दस्तावेज में छेड़छाड़ और जालसाजी से संबंधित यह ईसीआईआर दर्ज है। इस मामले की जांच के दौरान आपका बयान दर्ज करने के लिए छह समन आपको भेजे गए हैं। मगर आप एक बार भी ईडी कार्यालय नहीं आए। इसके लिए आपने निराधार कारण बताये है। जबकि, आपके हाजिर नहीं होने की वजह से मामले की जांच में अड़चन पैदा होने के साथ जांच प्रभावित हो रही है।

Share This Article
Exit mobile version