93 अभ्यर्थियों को CM हेमंत सोरेन ने दी नियुक्ति पत्र, कहा- वित्त प्रबंधन में गुजरात से भी आगे है झारखंड

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
झारखड के नगर विकास एवं आवास विभाग तथा वाणिज्य कर विभाग के लिए चयनित अभियर्थियों के लिए नियुक्ती पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। झारखंड मंत्रालय स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत झारखंड नगरपालिका सेवा के सहायक अभियंता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) पद के लिए 47 और वाणिज्य-कर विभाग अंतर्गत लिपिकीय सेवा संवर्ग के निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर चयनित 46 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण सीएम हेमंत सोरेन ने वितरण किया। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मुख्य सचिव सुखदेव भगत सिंह भी शामिल हुए। सीएम ने कहा कि सरकारी के साथ प्राइवेट सेक्टर की भी बहाली की। कानून भी बनाया जितने उद्योग घराने हैं उसमें 75 प्रतिशत बहाली झारखंड के भाई-बहनों की होगी।

सीएम के साथ अभ्यर्थियों ने ली सेल्फी, खिंचाया ग्रुप फोटो
समारोह में सांकेतिक रूप से कई अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र सौंपा गया। इस दौरान अभ्यर्थियों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई। ग्रुप फाटो मुख्यमंत्री के साथ खिंचाने के अलावा कई अभ्यर्थियों ने उनके साथ सेल्फी भी ली।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Exit mobile version