74वें वन महोत्सव की शुरुआत करेंगे सीएम, मतलूब इमाम ने की नीम के पौधे लगाने की मांग

1 Min Read

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 जुलाई को वन विभाग द्वारा आयोजित 74वें वन महोत्सव 2023  में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगें। यह कार्यक्रम ट्रेनिंग ग्राउंड , खोजाटोली ( कुटियातु चौक), नामकुम,रांची में अपराह्न 1 बजे से आयोजित होना है। इधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मतलूब इमाम ने सीएम से प्रदेश हित में “नीम के पौधे”भी लगाने के लिए उचित आदेश देने की मांग की।

नीम के पेड़ के हैं कई फायदे
नीम के पेड़ के कई फायदे हैं।  टूथ ब्रश और टूथ पेस्ट के बढ़ते प्रभाव के बावजूद गांव में भी आज भी ज्यादातर लोगों के सुबह की शुरुआत नीम के दातून से ही होती है। चिकित्सकों के अनुसार नीम का पेड़ ही एंटी बैक्टीरियल (बैक्टीरिया से लड़ने वाला) होता है। वहीं, एंटी फंगल व एंटीऑक्सीडेंट भी होता है। नीम के संबंध में कहा जाता है कि इसमें सांप के जहर के असर को कम करने की क्षमता भी है। इसके अलावा धार्मिक दृष्टिकोण से इसे मां दुर्गा का स्वरूप कहा जाता है जो हर तकलीफ को दूर कर देता है। ये सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देता है और रोगाणुओं को खत्म करता है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें :https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Exit mobile version