198 करोड़ की लागत से बने झारखंड के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन डेढ़ घंटे बाद करेंगे सीएम

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
198 करोड़ की लागत से बने झारखंड के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन आज सीएम हेमंत सोरेन करेंगे। अब से डेढ़ घंटे बाद इस पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे। बता दें कि आज यानी (सोमवार 30 अक्टूबर) को दो दिवसीय दौरे को लेकर दुमका जा रहे हैं। पुल उद्घाटन कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री मकरमपुर में आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बताते चलें कि दुमका विधानसभा क्षेत्र की जनता की मांग पर 198.11 करोड़ की लागत से करीब पांच साल में 2.34 किलोमीटर यानी लगभग 2800 मीटर लंबे पुल का निर्माण हुआ है। मसानजोर डैम के जल संग्रहण क्षेत्र में शुमार मयूराक्षी नदी में दुमका के कुमड़ाबाद से मसलिया प्रखंड को ये पुल जोड़ेगा।

सेल्फी ब्रिज के नाम से हो गया फेमस
यह पुल आसपास के इलाकों में सेल्फी ब्रिज के नाम से फेमस हो गया है। बताया जा रहा है कि हर दिन दुमका से भारी तादाद में लोग इस पुल को देखने पहुंचते हैं। सेल्फी लेते हैं। यही वजह है कि आसपास के लोग इसके सेल्फी पुल के नाम से भी बोलने लगे हैं। मालूम हो कि इस पुल के बन जाने से दुमका से मसानजोर, मकरमपुर और मसलिया प्रखंड की दूरी घट कर महज 15 किलोमीटर रह जायेगी। वहीं, मयूराक्षी नदी और मसानजोर डैम के दूसरी ओर बसे दर्जनों गांवों के लोगों के लिए जिला मुख्यालय आना- जाना आसान हो जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version