यूपी में कांग्रेस का सपा के साथ हुआ गठबंधन

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
बिहार में चल रही राजनीतिक उठा-पठक के बीच इंडिया गठबंधन के लिए यूपी से राहत की खबर है। यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट का बंटवारा हो गया। शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इसका ऐलान कर दिया। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को 11 सीटें दी हैं। इस संबंध में अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढेगा। इसके अलावा सपा मुखिया ने ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति के साथ इतिहास बदलने का दावा भी किया है।

Share This Article
Exit mobile version