नामकुम सहित15 अंचलों के सीओ बदले गए

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
राजधानी रांची के नामकुम और नगड़ी अंचल सहित राज्य के 15 अंचलों के सीओ बदले गए हैं। रांची शहर अंचल के पूर्व अंचल अधिकारी अमित भगत को नामकुम का सीओ बनाया गया है। राकेश कुमार श्रीवास्तव को नगड़ी और सुमन कुमार सौरभ को अरगोड़ा का सीओ बनाया गया है। इस संबंध में राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है । इस अधिसूचना में कहा गया है कि वैसे अंचल अधिकारी जिनकी कहीं पोस्टिंग नहीं हुई है वह राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग में योगदान देंगे।

किस अंचल में किसकी हुई पोस्टिंग, देख सूची

 

Share This Article
Exit mobile version