अपराधियों ने बैंक को अपने कब्जे में लिया, पुलिस ने बाहर से घेरा, हो सकता है एन’काउंटर

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
बिहार के आरा में सर्किट हाउस रोड पर एक्सिस बैंक की शाखा सुबह खुलते ही लुटेरे बैंक के अंदर घुस गए। उन्होंने बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया है। अपराधियों ने अंदर से बैंक का शटर भी गिरा दिया है। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर ब्रांच को बाहर से घेर लिया। नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोहल्ले में ये बैंक स्थित है। पुलिस ने अंदर फंसे लुटेरों से एनकाउंटर के खतरे के मद्देनजर इलाके को सील कर दिया। आरा सर्किट हाउस रोड को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है। बैंक की छत पर भी पुलिस राइफल और हथियार के साथ तैनात है। अनाउंस करके अपराधियों को सरेंडर करने कहा जा रहा है।

पुलिस ने दो कर्मचारियों को किया रेस्क्यू
पुलिस बैंक में फंसे कर्मचारी और ग्राहकों को लेकर सतर्कता बरत रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम पेंट्री के रास्ते बैंक के अंदर घुसी। उन्होंने 2 कर्मचारियों को रेक्स्यू करने में कामयाबी हासिल की। बैंक से बाहर आए कर्मचारी मिराज ने पुलिस को बताया कि अपराधियों की संख्या 7 से 8 है। सभी अपराधी के पास हथियार हैं। हमारे 2 स्टाफ अभी भी अंदर हैं। अपराधियों ने मोबाइल फोन छीन कर हमसे मारपीट भी की। रेस्क्यू हुए कर्मियों के अनुसार अपराधी लॉकर की ओर गए हैं। खबर लिखे जाने तक अपराधी ने सरेंडर नहीं किया।

Share This Article
Exit mobile version