डेट तय : 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे कांटाटोली फ्लाईओवर का उद्घाटन

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क

राजधानी में नए फ्लाईओवर की सौगात बस 3 दिन के बाद मिलने वाली है। बहुप्रतीक्षित कांटा टोली फ्लाईओवर का उद्घाटन 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। पहले 30 सितंबर को उद्घाटन करने की योजना बनाई गई थी। लेकिन एक ओर काम पूरी तरह से फाइनल नहीं हो पाया था तो दूसरी ओर पितृपक्ष के कारण उद्घाटन के समय में परिवर्तन किया गया। मालूम के लंबे समय से लोग इस फ्लाईओवर के निर्माण का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब उद्घाटन की तिथि तय हो गई है। इस फ्लाईओवर का उद्घाटन सिरमटोली के समीप संत पॉल कैथेड्रल मैदान में सुबह 11:30 होगी।

जाम से मिलेगी राहत
योगदा सत्संग आश्रम बहू बाजार से लेकर शांति नगर गढ़ाटोली (वाया कांटाटोली चौक) फ्लाईओवर बनने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी। मतलब इस फ्लाईओवर के निर्माण के बाद कुकर से रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों को किसी प्रकार के ट्रैफिक में नहीं फंसना पड़ेगा। फ्लाईओवर बनने से ट्रैफिक भी स्मूथ हो जाएगा। इससे लोगों का समय बचेगा।

ट्रांसपोर्ट नगर का 3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
राजधानी में नए फ्लाईओवर के साथ सुकुरहुटू में बने ट्रांसपोर्ट नगर का भी उद्घाटन होगा। मुख्यमंत्री हेमंत 3 अक्टूबर को दिन के 12:00 बजे  ट्रांसपोर्ट नगर फेज- 1 का उद्घाटन करेंगे। वही, सुकुरहुटू में ही बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर फेज 2 का इसी दिन शिलान्यास करेंगे। ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण से राजधानी में आने वाले माल वाहक वाहनों को नो एंट्री में नहीं फंसना पड़ेगा। रिंग रोड से ही वह लोड, अनलोड कर सकेंगे।

Share This Article
Exit mobile version