न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रांची। रांची समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित जनता दरबार, केवल फरियादियों की सुनवाई का ही नहीं, बल्कि लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई का भी मंच बन गया। DC मंजूनाथ भजंत्री ने जनता दरबार में आई दो अहम शिकायतों पर मांडर अंचल अधिकारी और कांके अंचल के एक कर्मचारी को शो-कॉज नोटिस जारी करने का आदेश दिया।
सुनवाई के बाद तुरंत कार्रवाई, कांके अंचल के कर्मचारी को नोटिस
कांके की कमला देवी ने अपनी जमीन (मौजा सुगनू, खाता संख्या-93) से जुड़ी ऑनलाइन पंजी-2 में सुधार की मांग 7 जुलाई को जनता दरबार में रखी थी। इस पर कार्रवाई के लिए पहले ही पत्र भेजा गया था, लेकिन कोई कदम न उठाने पर उपायुक्त ने दरबार से ही संबंधित कर्मचारी को शो-कॉज नोटिस देने का निर्देश दे दिया।
फर्जी वंशावली प्रकरण: मांडर CO पर भी गिरी गाज
मांडर की गीता देवी ने शिकायत दर्ज कराई कि फर्जी कागजात के आधार पर जमीन का निबंधन और म्यूटेशन कराया जा रहा है। यह मामला पहले भी जनता दरबार में उठा था और म्यूटेशन पर रोक का निर्देश दिया गया था, बावजूद इसके कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उपायुक्त ने मांडर अंचल अधिकारी को तुरंत शो-कॉज नोटिस जारी करने का आदेश दिया।
जनता दरबार में DC का कड़ा संदेश: “लापरवाही बर्दाश्त नहीं”
फरियादियों की मौजूदगी में DC भजंत्री ने स्पष्ट कहा “जो अधिकारी जनता की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई तय है। सभी पदाधिकारी जन संवाद करें, फील्ड विजिट करें और हर शिकायत का समयबद्ध निष्पादन करें।
जनता दरबार में उठीं अन्य समस्याएं भी
शिक्षा का अधिकार: बुंडू निवासी वरुण महतो ने विद्यालय द्वारा नामांकन न लेने की शिकायत की। DC ने जिला शिक्षा अधीक्षक को जांच और रिपोर्ट का निर्देश दिया।
भूमि कब्जा व किरायेदार विवाद: सुजीत कश्यप और जॉर्ज कच्छप की भूमि पर अवैध कब्जे और जयप्रकाश साहू की संपत्ति से किरायेदार हटाने की मांग पर DC ने पुलिस व एसडीएम को निर्देशित किया।
संवेदनशील मामले: डिस्लेक्सिया से पीड़ित बच्चे की शिक्षिका और कैंसर पीड़ित के परिजनों की ट्रांसफर मांग पर DC ने मानवीय रुख दिखाते हुए राहत का भरोसा दिया।
तत्काल कार्रवाई और संवेदनशीलता ही प्रशासन की प्राथमिकता
DC भजंत्रीने दरबार में मौजूद सभी अधिकारियों से कहा “जनता दरबार महज़ औपचारिकता नहीं, यह जनता की उम्मीदों का मंच है। यहां की हर शिकायत गंभीर है और उस पर त्वरित व मानवीय दृष्टिकोण से कार्रवाई की जाएगी।”