5 अपराधियों को जिला बदर, 5 को थाने में हाजिरी लगाने का डीसी ने दिया आदेश

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रांची के 5 अपराधियों को जिला बदर एवं 5 अपराधियों को हर दिन थाने में हाजिरी लगाने का आदेश जारी किया गया है। एसएसपी की अनुशंसा पर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने ये आदेश जारी किया है।

इनको किया गया जिला बदर
1. खैरुद्दीन अंसारी
2. बंटी लोहार
3. अली खान उर्फ चरका खान
4. ऋषि रंजन उर्फ विक्की जयसवाल
5. सीमा तिर्की

इनको लगानी होगी थाने में हाजिरी
1. छोटू रजक उर्फ अशोक रजक
2. मोहम्मद रेहान
3. सिंटू जायसवाल
4. एयाज कुरैशी कयामत उर्फ बबलू
5. अविनाश कुमार उर्फ पिंकू

TAGGED:
Share This Article
Exit mobile version