विश्व आदिवासी दिवस : बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान संग्रहालय में चल रही तैयारियों का डीसी-एसएसपी ने लिया जायजा

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर जेल चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान संग्रहालय में चल रही तैयारियों का जायजा  शनिवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा और वरीय एसएसपी किशोर कौशल ने लिया। अधिकारियों ने सेमिनार, पेंटिंग, एग्जिबिशन, लेज़र शो, मुख्य कार्यक्रम स्थल आदि में चल रही तैयारियों का बारीकी से जायजा लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान वीवीआईपी और आम लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसे लेकर उपायुक्त ने इवेंट मैनेजमेंट टीम और संबंधित अधिकारियों को ससमय पूरी तैयारी सुनिश्चित करने को कहा।

पार्किंग व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दिया निर्देश
कार्यक्रम स्थल में वीआईपी पार्किंग और आसपास ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहे इसको लेकर डीसी-एसएसपी  ने डीटीओ व ट्रैफिक एसपी को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसपी सिटी एस जैन, एसी राजेश बरवार, एडीए लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वरनाथ आलोक, डीटीओ प्रवीण प्रकाश सहित अन्य पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें :https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Exit mobile version