रावण दहन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे सीएम हेमंत, पंजाबी हिंदू बिरादरी ने दिया आमंत्रण

2 Min Read

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस वर्ष मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो सकते हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री के कांके रोड रांची स्थित आवासीय कार्यालय में पंजाबी हिंदू बिरादरी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को आगामी 24 अक्टूबर 2023 को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले “रावण दहण” कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाबी हिंदू बिरादरी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी “रावण दहण” कार्यक्रम मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री को शामिल होने का आग्रह किया गया।

भव्य आतिशबाजी के साथ स्थानीय लोक कलाकार बिखेरेंगे अपना जलवा
“रावण दहण” कार्यक्रम के दौरान भव्य आतिशबाजी के साथ-साथ स्थानीय लोक कलाकारों के द्वारा जलवा बिखेरे जाने की भी जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की जाएगी। जो मुख्य आकर्षण होंगे। प्रतिनिधिमंडल में पंजाबी हिंदू बिरादरी के अध्यक्ष सुधीर उग्गल, महासचिव राजेश मेहरा, प्रवक्ता-सह-मीडिया प्रभारी अरुण चावला, अध्यक्ष दशहरा कमेटी 2023 रंदीप आनंद, सचिव कुणाल अजमानी उपस्थित थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Exit mobile version