मुख्यमंत्री हेमंत से टाना भगत संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के टाना भगत समुदाय की समस्याओं से सीएम को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को टाना भगत समुदाय की समस्याओं के निराकरण के लिए यथोचित सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत संघ के श्री बुधराम टाना भगत, धनी टाना भगत, ललित टाना भगत, महादेव टाना भगत, बुदु टाना भगत, लक्ष्मण टाना भगत, सुधीर टाना भगत, बिजला टाना भगत सहित विभिन्न जिलों के टाना भगत समुदाय के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Share This Article
Exit mobile version