डुमरी विस उप चुनाव: 50 फीसदी बूथों पर होगी वेबकास्टिंग

2 Min Read

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

बोकारो। डुमरी उपचुनाव को लेकर बोकारो जिला प्रशासन ने तैयारियां मुकम्मल करने का काम शुरू कर दिया है। बोकारो के डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी प्रियदर्शी आलोक ने मंगलवार को चुनाव की तैयारी को लेकर संयुक्त रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर तैयारी पूरी की जा रही है। मतदान केंद्रों में मतदाताओं को कोई दिक्कत नहीं हो उसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। सभी संवेदनशील बूथों में भी फोर्स की तैनाती की जाएगी।

बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड में 129 और चंद्रपुरा प्रखंड में 45 मतदान केंद्रों में पांच सितंबर को मतदान होगा। चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से कराने के लिए कुल 27 सेक्टर बोकारो जिले में बनाया गया है। इसमें 20 सेक्टर नावाडीह और सात सेक्टर चंद्रपुरा में है। इसके अलावा 17 कलस्टर भी बनाए गए हैं।

मतदान केंद्रों को तीन जोन में बांटा गया है। दो जोन नावाडीह और एक जोन चंद्रपुरा प्रखंड में बनाया गया है। मतदान के दिन 50 फीसदी मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग कराने की तैयारी की जा रही है, जिससे जिला और चुनाव आयोग इसकी मॉनिटरिंग कर सके। बूथों की संवेदनशीलता को देखते हुए फोर्स की तैनाती की जाएगी, ताकि निष्पक्ष रूप से चुनाव हो सके।
एसपी ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद कुल 163 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है जबकि 144 गैर जमानतीय वारंट का निष्पादन किया गया है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Exit mobile version