मंत्री आलमगीर आलम से ईडी आज करेगी पूछताछ, 11 बजे बुलाया ऑफिस

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से ईडी आज पूछताछ करेगी। रविवार को ईडी ने समन जारी किया था। जिसमें 14 मई को उन्हें सुबह 11 बजे बुलाया गया है। मालूम हो कि पिछले दिनों मंत्री आलमगीर आलम के पीएस व निलंबित झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी संजीव लाल व सहायक जहांगीर आलम के घर से करोड़ों की कैश बरामदगी हुई थी। ईडी ने संजीव लाल व जहांगीर आलम को सात मई की देर रात गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल वे ईडी की रिमांड पर हैं। इसी मामले में ईडी ने मंत्री को समन जारी किया है।

पहले से थी आलमगीर आलम पर नजर
मंत्री के पीएस के नौकर जहांगीर के घर से नोटों का जखीरा मिला था। जांच के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को समन जारी किया। ईडी के रांची स्थित रिजनल ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बताते चलें कि अवैध खनन मामले की जांच के समय से ही ईडी के अधिकारियों की नजर उन पर थी क्योंकि बरहरवा टोल विवाद मामले में दर्ज प्राथमिकी में उनका नाम शामिल था।

Share This Article
Exit mobile version