छिनतई का खुलासा, 14 आरोपी गिरफ्तार

2 Min Read

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क

रांची। बीते 24 अगस्त को सदर थाना क्षेत्र के भाभा नगर रोड में छिनतई की घटना हुई थी। पांच हजार रुपए की छिनतई को लेकर मामला दर्ज हुआ था। इस घटना को लेकर पुलिस अपराधियों के पीछे पड़ गई और 14 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई। इसमें सन्नी कुमार भी गिरफ्तार हुआ है। वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि पांच हजार रुपए छिनतई की घटना का उद्भेदन के लिए ने एक टीम का गठन किया, जिसमें पुलिस ने छापामारी करते हुए 6 अपराधियों को लोडेड पिस्टल एवं जिंदा कारतूस , चोरी की मोटरसाइकिल के साथ रंगे हाथ पकड़ा था, जिसमें तीन अपराधी भागने में सफल रहे । इन लोगों ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है । इसकी निशानदेही पर मोटरसाइकिल, स्कूटी तथा छिनतई का मोबाइल फोन, पैसा बरामद किया गया है ।

छापेमारी दल में 18 पुलिसकर्मी:

मुख्य रूप से सदर थाना के पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन, सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, खेलगांव थाना प्रभारी मनोज महतो, बीआईटी मिश्रा के प्रभारी सुमित सिंह सहित लाल जी, विनोद पासवान, संजय कुमार, रितेश लकड़ा , त्रिपुरारी कुमार, महिला पुलिस और निरीक्षक संगीत तिग्गा, सहायक अवर निरीक्षक सत्येंद्र सिंह, प्रभुवन कुमार , संदीप कुमार, प्रवीण कुमार तिवारी, संतोष कुमार, महिला आरक्षी अनिता कुमारी, प्रिया पायल सहित खेल गांव थाना सदर एवं बीआईटी मिश्रा ऑफिस के रिजर्व गार्ड शामिल थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Exit mobile version