पारा शिक्षकों की पहली आकलन परीक्षा संपन्न

1 Min Read

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रांची। पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) की पहली आकलन परीक्षा (असेसमेंट टेस्ट) रविवार को संपन्न हुई। परीक्षा सुबह 10.30 से शुरू हुई थी, जो दोपहर एक बजे तक पूरे ढाई घंटे तक चली। इस परीक्षा के लिए रांची में कुल दो केंद्र बनाये गये थे। मारवाड़ी गर्ल्स कॉलेज और निर्मला कॉलेज में आयोजित परीक्षा में करीब 1894 अभ्यर्थी शामिल हुए।
मारवाड़ी गर्ल्स कॉलेज में लेवल वन में 1539 और लेवल टू में 177 अभ्यर्थी शामिल हुए। निर्मला कॉलेज में लेवल वन में 123 और लेवल टू में 55 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। डीईओ कार्यालय की ओर से शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से परीक्षा करवायी गयी। झारखंड में पारा शिक्षकों की परीक्षा कुल 81 केंद्रों में संपन्न हुई।

Share This Article
Exit mobile version