पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे भाजपा की नई टीम में हुए शामिल

1 Min Read

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

अनिल एंटनी ने जताया सभी का आभार

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) ने शनिवार को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की घोषणा की। भाजपा की नई टीम में कुल 38 नाम शामिल हैं। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर नई टीम का गठन किया गया है जिसमें कुछ नए चेहरे भी शामिल हैं। भाजपा ने ताजा फेरबदल में पश्चिम बंगाल के दिग्गज दिलीप घोष को बाहर कर दिया व कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार में रक्षा मंत्री रहे एके एंटनी के बेटे अनिल को सचिव पद दिया है।

अनिल एंटनी ने पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व द्वारा दिखाए गए विश्वास और समर्थन से वे बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सभा का मार्गदर्शन और समर्थन करने का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय रह गया है। इसलिए यह साल बेहद महत्वपूर्ण है।

Share This Article
Exit mobile version