पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव की हुई घर वापसी, कांग्रेस में हुई शामिल

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
“आ अब लौट चलें” के तहत शनिवार को पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव इटकी रोड स्थित आगमन वैंक्वेट हॉल में अपने समर्थकों के साथ फिर से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। घर वापसी कार्यक्रम के दौरान झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने माला एवं पट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत करते हुए घर वापसी किया। प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटीके पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा का परिणाम है कि लोगों का झुकाव कांग्रेस की ओर तेजी से बढ़ रहा है। श्रीमती गीताश्री उरांव आदिवासी महिला के रूप में काफी चर्चित रहीं हैं और आदिवासियों के बीच जाकर काम करना, उनके सुख-दुख में सहभागी बनना इनकी पहचान है। उन्होंने कहा कि जब गीताश्री उरांव पार्टी छोड़ी थी तो वो किसी पार्टी में गई नहीं थी चूंकि इनके खून में कांग्रेस की विचार-धारा है और इनके आने से पार्टी को बल मिलेगा।

प्रखर नेत्री के रूप में जानी जाती है
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आज खुशी की बात है कि गीताश्री उरांव जैसी मजबूत आदिवासी महिला की घर वापसी हो रही है। यह एक सुखद पल है । इनके आने से पार्टी और मजबूत होगी। गीताश्री उरांव एक प्रखर नेत्री के रूप में जानी जाती है। कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि शिक्षा मंत्री के रूप में गीताश्री उरांव की कार्य सराहनीय रहा है। इनके पारिवारिक विचार-धारा ही कांग्रेस का है।

Share This Article
Exit mobile version