भाजपा नेता राजेंद्र साहू हत्याकांड में चार अपराधी गिरफ्तार

2 Min Read

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

लातेहार। भाजपा नेता राजेंद्र साहू के हत्या करने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि 12 अगस्त की संध्या लातेहार जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह बीजेपी नेता राजेन्द्र प्रसाद साहु,पे०-स्व. जगदीश प्रसाद साहु, सा०- तेली मुहल्ला, थाना-बालूमाथ, जिला- लातेहार की रेकी टीएसपीएस के रिजनल कमिटी मेंबर आक्रमण गंझू जो 15 लाख रुपये का ईनामी है, के कहने पर दो अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा की जा रही थी। इसकी भनक राजेन्द्र प्रसाद साहु को लग गई और वे स्थानीय लड़कों के साथ उन दोनों रेकी कर रहे अपराधकर्मियों का पीछा किया और झरिया टोला स्थित दून सेन्ट्रल स्कूल के पास इनका झड़प उन अपराधियों से हो गया। इसी क्रम में उन अपराधकर्मियों द्वारा इन्हें चार गोली मारी गई। जिससे वे गंभीर रुप से जख्मी हो गये। इस संबंध में बालूमाथ थाना काण्ड संख्या-109/2023 में मामला दर्ज किया गया। गठित एसआईटी द्वारा तकनिकी एवं मनवीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गुप्त रूप से घटना में शामिल चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त पिस्टल 4 ,मैग्जीनन 4, गोली 30, टी-शर्ट 2, ट्राउजर 1, गमछा 1, मोबाईल फोन 4, राउटर 1 व अपाची मोटर साईकिल बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता

गिरफ्तार अभियुक्तों में जितेन्द्र विश्वकर्मा, उम्र 26 वर्ष, पे-बसंत विश्वकर्मा, सा- बरडीहा, थाना-बरडीहा, जिला-गढ़वा, शिवपूजन सिंह उर्फ मोटका, उम्र 27 वर्ष, पे सुदामा सिंह, सा- गनियारी खुर्द, थाना-धुर्की, जिला-गढ़वा,अश्विनी कुमार सिंह उर्फ बच्चन, उम्र 27 वर्ष, पे. श्रीराज कुमार सिंह, सा. बोदरा, थाना-मंझियांव जिला-गढ़वा,कुलदीप गंझू, उम्र 38 वर्ष, पे. मंगर गंझू,सा. -सेमरसोत, थाना-बालूमाथ, जिला-लातेहार हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Exit mobile version