गर्मी को लेकर सरकार ने स्कूलों के टाइमिंग में किया बदलाव

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
झारखंड के सभी जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। दूसरी ओर गर्मियों की छुट्टी खत्म होने के बाद लगभग सभी स्कूल खुल गए। ऐसे में स्टूडेंट के स्वास्थ्य को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार ने सभी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है। नए आदेश के तहत केजी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक चलेंगी। यह आदेश सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक) और सभी निजी विद्यालयों में अगले आदेश तक लागू होगा। झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव ने स्कूल की टाइमिंग के बदलाव से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।

Share This Article
Exit mobile version