सिरमटोली-मेकॉन व कांटाटोली कनेक्टिंग ब्रिज के लिए सीरम मौजा की जमीन का होगा अधिग्रहण, जल्द होगी ग्रामसभा

-175 करोड़ की लागत से कनेक्टिंग ब्रिज बनाने की है योजना

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

सिरमटोली-मेकॉन व कांटाटोली फ्लाईओवर को एक दूसरे से जोड़ने के लिए कनेक्टिंग ब्रिज का निर्माण किया जाना है। इसको लेकर पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल रांची की ओर से भू-अर्जन कार्यालय को अधियाचना भेजी गई है। इसके तहत शहर अंचल के सीरम मौजा की जमीन का अधिग्रहण किया होगा। अधिग्रहण से पूर्व ग्रामसभा होना है। यह ग्रामसभा 6 जनवरी 2025 को शहर अंचल में किया जाना था। मगर सरकार छुट्टी की वजह से अब ग्राम सभा की प्रक्रिया की तिथि जल्द ही घोषित होगी। ग्राम सभा के बाद भू-अर्जन के नियम के तहत धारा-11 और उसके बाद धारा-19 प्रकाशित की जाएगी। बताते चलें कि कनेक्टिंग ब्रिज के निर्माण में 175 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। पथ निर्माण विभाग की ओर से इसका टेंडर भी जारी किया जा चुका है।

जाम से बहुत हद तक मिलेगी निजात
कांटाटोली और मेकॉन फ्लाईओवर के एक-दूसरे से कनेक्ट होने से सुजाता चौक व मेन रोड में भी जाम से बहुत हद तक निजात मिलेगी। दरअसल मेकॉन की ओर से बूटी मोड़-कोकर या कांटाटोली की ओर जाने वाले वाहनों को वर्तमान में ओवरब्रिज व सुजाता चौक, क्लब रोड, बहू बाजार रोड होते हुए जाना पड़ता है। बूटी मोड से मेकॉन जाने वालों को भी फिलहाल इसी रूट से जाना होता है। लेकिन कनेक्टिंग ब्रिज बन जाने के कारण मेकॉन से सीधे कांटाटोली फ्लाईओवर होते हुए गढ़ाटोली में वाहन उतरेंगे। इससे सुजाता चौक में वाहन का लोड कम होगा।

मुख्यमंत्री हेमंत के निर्देश बाद शुरू हुई है योजना
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कांटाटोली फ्लाईओवर व सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। तब उन्होंने पाया था कि दोनों फ्लाईओवर बनने के बाद भी सिरमटोली में जाम की स्थिति बनी रहेगी। ऐसे में उन्होंने ही दोनों फ्लाईओवर को कनेक्ट करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद से कनेक्टिंग ब्रिज को धरातल पर उतारने की कवायद जारी है।

Share This Article
Exit mobile version