हज यात्रा 2026: ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी, चयनित यात्रियों के भुगतान की अंतिम तारीख तय

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
झारखंड राज्य हज समिति ने हज 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। अब इच्छुक मुस्लिम श्रद्धालु 7 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह निर्णय हज कमिटी ऑफ इंडिया, मुंबई द्वारा लिए गए दिशा-निर्देश के आलोक में लिया गया है।

आवेदन की अंतिम तारीख में विस्तार
हज कमिटी ऑफ इंडिया, मुंबई के पत्र संख्या 06 दिनांक 31 जुलाई 2025 के अनुसार हज 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 7 अगस्त 2025 कर दिया गया है। जो आवेदक अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं, उनके लिए यह राहत भरी खबर है।

एंबार्केशन पॉइंट बदलाव संभव
हज 2026 के लिए विजयवाड़ा की घोषणा 30 जुलाई 2025 को की जा चुकी है। जिन आवेदकों ने पहले ही ऑनलाइन आवेदन किया है लेकिन अब वे अपने एंबार्केशन पॉइंट (Embarkation Point) में बदलाव करना चाहते हैं, तो वे झारखंड राज्य हज समिति से संपर्क करके सुधार कर सकते हैं।

भुगतान की अंतिम तिथि 20 अगस्त
हज 2026 के लिए अंतिम रूप से चयनित यात्रियों को हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई के खाते में ₹1,52,300/- (एक लाख बावन हजार तीन सौ रुपये) की राशि 20 अगस्त 2025 तक जमा करनी होगी। भुगतान में चूक यात्रा रद्द होने का कारण बन सकती है।

READ ALSO: प्लेन में ‘अल्लाहु अकबर’ बोलकर धमकी देनेवाला शख्स निकला हिंदू, एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

Share This Article
Exit mobile version